उत्तर प्रदेश

Deoria: व्यवसाई को गोली मारकर बदमाशों ने लूटे पांच लाख

Satyapal Singh Kaushik
12 Jan 2023 7:45 PM IST
Deoria: व्यवसाई को गोली मारकर बदमाशों ने लूटे पांच लाख
x
मामला देवरिया जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र का है।

देवरिया जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के चनुकी-सोहगरा मार्ग पर बुधवार की शाम साढ़े छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यवसायी की जांघ पर गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने घायल व्यवसायी को चनुकी बाजार में प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।

वसूली करके घर लौट रहा था

लार बाजार निवासी अरविंद गुप्ता शाम को बिहार से वसूली कर सोहगरा बाजार से निकलकर वापस चनुकी होते हुए बाइक से लार जा रहे थे। वह चनुकी-सोहगरा मार्ग पर ताल दोना नाला स्थित पुल के समीप पहुंचे थे कि बिहार की तरफ से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोका लिया। उनका बैग छिनने लगे तो वह विरोध करने लगे। इस पर एक बदमाश ने असलहे से जांघ में गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गए। इसके बाद बदमाश रुपये से भरा बैग लेकर बिहार की तरफ फरार हो गए, जिसमें वसूली के पांच लाख रुपये रखे थे।

तत्काल सूचना पर पुलिस पहुंची

सूचना पाकर पहुंची भाटपारानी पुलिस ने व्यवसायी से पूछताछ के बाद तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया, जहां वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि गोली व्यवसायी के जांघ में लगी है। सदर अस्पताल भेज दिया गया है। लगभग चार लाख रुपये व्यवसायी के पास थे। बाद में घटना स्थल पर सीओ भाटपाररानी भी पहुंचे और निरीक्षण किया।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story