उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी और टीपू सुल्तान मस्जिद समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा, एआईएमपीएलबी ने बुलाई आपात बैठक

Sakshi
17 May 2022 10:52 AM GMT
ज्ञानवापी और टीपू सुल्तान मस्जिद समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा, एआईएमपीएलबी ने बुलाई आपात बैठक
x
ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर हिंदू पक्ष के आक्रामक रुख और अदालत के फैसले को देखते हुए मंगलवार यानि 17 मई को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ( AIMPLB ) ने आपात बैठक बुलाई है।

ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर हिंदू पक्ष के आक्रामक रुख और अदालत के फैसले को देखते हुए मंगलवार यानि 17 मई को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ( AIMPLB ) ने आपात बैठक बुलाई है। तत्काल बुलाई गई बैठक में ज्ञानवापी मस्जिद, टीपू सुल्तान मस्जिद समेत देश के मौजूदा मुद्दों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में एआईएमपीएलबी भविष्य की कार्रवाई तय करेगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आपात बैठक ( AIMPLB Emergency meet ) कई वजहों से कॉल की है। बताया जा रहा है कि बोर्ड धार्मिक स्थानों को लेकर बदलते माहौल और हिंदू संगठनों की ओर से जारी मांगों को लेकर सकते हैं। बोर्ड ने इस बात का कयास नहीं लगाया था कि हिन्दुस्तान में वो दिन भी देखना पड़ सकता है जब हिंदू संगठनों के लोग तोड़े गए मंदिरों की एक एक कर मांग कर बैठेंगे। फिर अदालत का रुख भी एआईएमपीएलबी के नेताओं के लिए हैरान करने वाला है।

Next Story