उत्तर प्रदेश

अयोध्या में दर्जनों की संख्या में मिले हैंड ग्रेनेड से मचा हड़कंप, साजिश की आशंका

Satyapal Singh Kaushik
27 Jun 2022 11:30 PM IST
अयोध्या में दर्जनों की संख्या में मिले हैंड ग्रेनेड से मचा हड़कंप, साजिश की आशंका
x
स्थानीय लोगों की जानकारी पर पहुंची मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने सभी ग्रेनेड को डिफ्यूज करा दिया है।

धार्मिक नगरी अयोध्या के छावनी क्षेत्र में सेना की फायरिंग अभ्यास करने वाली जगह से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रेनेड फलों की तरह बिखरे मिले। एक साथ करीब 18 ग्रेनेड होने की सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस को किसी नागरिक ने दी। मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने सभी ग्रेनेड को डिफ्यूज करा दिया है।

मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने ग्रेनेड को किया डिफ्यूज

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने छानबीन की तो पेड़ों की झाड़ियों में इधर-उधर बिखरे 18 ग्रेनेड पाए गए। हालांकि, सभी ग्रेनेड से पिन निकली हुई थी। फिर भी एहतियात के तौर पर टीम ने सभी ग्रेनेड को डिफ्यूज कराया।

एसएसपी का बयान आया सामने

मिलिट्री इंटेलीजेंस का कहना है कि इन हैंड ग्रेनेड को रविवार दोपहर 2 बजे नष्ट कर दिया गया और अयोध्या पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई है। इस मामले में अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना डोगरा रेजिमेंटल सेंटर द्वारा एक पत्र के माध्यम से कैंट थाने में दी गई है। हैंड ग्रेनेड को नष्ट कर दिया गया है।

सेना के पीआरओ का भी बयान आया,जानिए क्या कहा पीआरओ ने

इस मामले में सेना के पीआरओ शांतनु प्रताप का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये बातें आम हैं क्योंकि कई बार ट्रेनिंग के दौरान कुछ हैंड ग्रेनेड नहीं फटते हैं। जिसके बाद इन्हें रिकवर कर लिया जाता है। हालांकि तमाम सफाइयों के बावजूद हैंड ग्रेनेड मिलने की घटना पर जनता के बीच चर्चाओं का दौर जारी है और लोग इसमें आतंकी एंगल पर भी बात कर रहे हैं।

कायसबाजियों का दौर जारी, साजिश की आशंका

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वजह से सुरक्षाबल काफी मुस्तैद रहते हैं, ऐसे में झाड़ियों में हैंड ग्रेनेड का मिलना कई तरह की कयासबाजियों को जन्म दे रहा है। हालांकि अभी पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि ये हैंड ग्रेनेड कहां से आए और कौन इन्हें लाया। फिर भी इस तरह की घटना कई तरह के सवाल पैदा करते हैं।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story