उत्तर प्रदेश

Firozabad News: दो महिलाओं की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप, ससुरालीजन फरार

Special Coverage Desk Editor
7 Jan 2023 10:29 AM GMT
Firozabad News: दो महिलाओं की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप, ससुरालीजन फरार
x
Etah-Firozabad: उत्तर प्रदेश के एटा और फिरोजाबाद में दो महिलाओं की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दोनों के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने को कहा है.

Etah-Firozabad: उत्तर प्रदेश के एटा और फिरोजाबाद में दो महिलाओं की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. दोनों के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने को कहा है.

यूपी में फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. ससुरालीजन शव को गांव के बाहर आश्रम के पास रखकर फरार हो गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया. मृतका की बहन ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.बताया जा रहा है कि जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के भदौसी निवासी श्यामवती 28 पुत्री जदुराज सिंह की शादी छह वर्ष पहले शादीपुर थाना सिरसागंज निवासी मकरंद सिंह के साथ हुई थी. मकरंद नोएडा में नौकरी करता है.

श्यामवती की गुरुवार की रात संदिग्ध हालतों में मौत हो गई.परिजन उसको चिकित्सक के यहां लेकर गए. चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन शव को गांव के बाहर एक आश्रम के पास रखकर फरार हो गए. पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पता चलते ही मृतका की बहन मायके वालों के साथ मौके पर पहुंची. मृतका की बहन पुष्पा देवी ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि महिला की मौत फंदे पर लटकने के कारण हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

एटा/सकीट. महिला के पिता ने बेटी के ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की बेटी की पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है.जिला मैनपुरी थाना बिछवां के गांव बलारपुर निवासी प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी आरती (24) की शादी 13 दिसंबर 2018 को रानू निवासी दौदलपुर थाना सकीट के साथ की थी. उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर बेटी की पिटाई कर उत्पीड़न करते थे. आरोप है कि गुरूवार शाम को ससुरालीजनों ने मिलकर विवाहिता की पिटाई कर हत्या कर दी. इससे पहले चर्चा थी कि विवाहिता की तबियत बिगड़ने पर एक क्लीनिक पर भर्ती कराया गया था. झोलाछाप ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिससे महिला की मौत हो गई थी. सकीट पुलिस का कहना है कि मामले मूें मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story