एटा

शराब के नशे में धुत शख्स ने सांप को टुकड़े-टुकड़े कर काट खाया, और फिर...

Special Coverage News
29 July 2019 7:02 PM IST
शराब के नशे में धुत शख्स ने सांप को टुकड़े-टुकड़े कर काट खाया, और फिर...
x
इस घटना पर ‘मेरा बेटा नशे में था. तभी एक सांप घर में घुसा और उसने राजकुमार को काट लिया. इसके बाद राजकुमार ने भी सांप को काट लिया

एटा : एक विषैला जीव होने की वजह से लोग सांप को देखकर उससे दूर भागते हैं. मगर उत्तर प्रदेश के एटा जिले में इससे उल्टा मामला देखा गया. बीते रविवार की रात सांप ने एक शख्‍स को काट लिया तो उस व्‍यक्ति ने भी न सिर्फ सांप को काट लिया बल्कि उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले.

यह घटना एटा जिले के असरौली गांव की है और शख्स का नाम राजकुमार है. जिस वक्त सांप ने राजकुमार को काटा तब वो शराब के नशे में धुत्त था. नशे की वजह से ही उसने ऐसा किया.



इस घटना को लेकर राजकुमार के पिता बाबू राम ने कहा, 'मेरा बेटा नशे में था. तभी एक सांप घर में घुसा और उसने राजकुमार को काट लिया. इसके बाद राजकुमार ने भी सांप को काट लिया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले. अब राजकुमार की हालत गंभीर है. हम बहुत गरीब हैं, बेटे के इलाज का खर्चा तक नहीं उठा सकते.'

डॉक्‍टर्स के मुताबिक राजकुमार की हालत काफी खराब है. इलाज करने वाले डॉक्‍टर ने बताया, 'जब मरीज ने मेरे पास आकर कहा कि उसने सांप को काट लिया है. मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत सुन लिया है उसने सांप को नहीं बल्कि सांप ने उसे काटा होगा. गंभीर हालत की वजह से उसे दूसरे अस्‍पताल में रेफर किया गया है.'

वही राजकुमार के परिवार वालों ने न जाने क्या सोच कर मरे सांप का अंतिम संस्‍कार कर दिया है.

Next Story