
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- एटा
- /
- एटा : जिला कलेक्ट्रेट...
एटा : जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में विजेंद्र पाल सिंह राजपूत हुए विजयी

एटा जिले के प्रतिष्टित कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में अभी अभी पूरी हुई मत गणना में अध्यक्ष पद पर विजेंद्र पाल सिंह राजपूत विजयी रहे उनको कुल पड़े 813 मतों में से 276 मत मिले, दूसरे स्थान पर रमेश यादव रहे इनको 206 मत मिले।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार सक्सेना 348 मत लेकर विजयी रहे जबकि रवि शंकर वार्ष्णेय 345 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
महासचिव पद पर संजय उपाध्याय 370 मत लेकर पहले स्थान पर रहे जबकि संतोष गौतम 262 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
संयुक्त सचिव पद पर कु0 नैना शर्मा 556 मत लेकर प्रथम स्थान पर और ऋषि कुमार 351 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे
कोषाध्यक्ष पद पर 462 मत लेकर जितेंद्र कुमार वार्ष्णेय प्रथम स्थान पर एवं 360 मत पाकर प्रशांत कुमार दूसरे स्थान पर रहे।
जूनियर गवर्निंग काउंसिल पद पर अंकित चौहान,अमित कुमार यादव,नितिन चंद्रेश शर्मा,नीतेश उपाध्याय,प्रशांत पांडेय,प्रशांत,पुष्पेंद्र सिंह निर्वाचित घोषित किये गए।
इससे पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव कुमार वशिष्ठ, राकेश दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम किशन तिवारी,शिवांक यादव,वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल पद पर अमित प्रकाश सिंह शाक्य,वीसी दास, लोकेंद्र पाल सिंह,प्रभात कुमार चौहान मनोज कश्यप,संजीव कुमार तिवारी निर्विरोध निर्वाचित किये गए हैं।
उक्त सभी पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन राम नरेश सिंह ने की हैं।