एटा

एटा में शिव मंदिर के पास दोनों ओर बिक रही है मांसाहारी बिरयानी, स्थानीय लोगों में रोष।

Desk Editor
8 Aug 2022 5:50 AM GMT
एटा में शिव मंदिर के पास दोनों ओर बिक रही है मांसाहारी बिरयानी, स्थानीय लोगों में रोष।
x
शिव मंदिर के दोनों ओर खुल्लम खुल्ला ,मांसाहारी बिरयानी बिक रही है।

एटा कोतवाली देहात के लिप्टन चौकी क्षेत्र के जीटी रोड़ मंदिर के आसपास श्रावण मास मे पूरे प्रदेश मे एक महीने मांसाहारी होटल और मांस से बनने वाले सामान की दुकानें शासन के निर्देश पर पूर्णतया बंद कराई गई है, उसके बाद भी जीटी रोड़ स्थित शिव मंदिर के दोनों ओर खुल्लम खुल्ला मांसाहारी बिरयानी बिक रही है।

श्रावण मास के पवित्र महीने और अंतिम सोमवार और कांवडियों को लेकर एटा जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है, लेकिन ये मांसाहारी बेचने वाले लोग सुधरने का नाम नही ले रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पूरे प्रदेश में कांवड़ियों के लिए विशेष इंतज़ामात करा रहे हैं,

बही दूसरी तरफ एटा में रेलवे पुल के ऊपर शिव मंदिर के इर्द गिर्द मांसाहारी बिरयानी की ठेल लगाया जा रहा है । ऐसे मे यह कहना गलत नही होगा कि प्रशासन ही नही बल्कि मुख्यमंत्री के निर्देशों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा हैं बता दे कि कोतवाली देहात और लिप्टन चौकी पुलिस अभी भी बेखर है। ऐसे मे सबाल यह है कि शासन और प्रशासन के आदेशो की धज्जियां उडाने बाले लोगो के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी।

Next Story