एटा

एटा में दो बिजलीघर बारिश के पानी में डूबे, जेसीबी समर पंप की मदद से पानी की की गई निकासी

Shiv Kumar Mishra
25 July 2021 6:05 AM GMT
एटा में दो बिजलीघर बारिश के पानी में डूबे, जेसीबी समर पंप की मदद से पानी की की गई निकासी
x

उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एटा जनपद के जलेसर तहसील क्षेत्र के दो बिजलीघर ऐसे हैं दो दिन हुईं भारी बारिश और तबाही की कारण बिजली घरों में अन्दर तक पानी जा घुसा हैं.

एक बिजलीघर पटना पक्षी बिहार का हैं तो दूसरा भी जलेसर शहर के निकट आईटीई बिजली घर पर तकरीबन 5 से छह फुट तक पानी भर गया है. जहां करीब दर्जनभर गावों की बिजली सप्लाई बंद पड़ी हैं। और बिजलीघर में बने मंदिर भी डूब गयें हैं.

जलेसर उपंखड विघुत निगम के अधिकारी हरिओम सोनी ने बताया कि दोनों बिजलीघरो में भारी बारिश का पानी भर गया है। ऐसे में विघुत सप्लाई नहीं दे सकते राहत बचाव कार्य पानी की निकासी के लिए सुबह दस बजे से जेसीबी जिसे महाबली बोला जाता है उसकी मदद से पानी निकाला जा रहा है वहीं आईटीई विघुत फीडर पर समर सेविल व पंप की सहायता से पानी निकाला जा रहा है.

रिपोर्ट : लखन यादव

Next Story