
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- अखिलेश के ट्विट से मच...
अखिलेश के ट्विट से मच जाएगा हडकम्प, गाय और मासूम पर किया सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लावारिस गाय को लेकर एक पिक्चर ट्विट किया है. जिसमें उन्होंने बच्चों की पढाई को लेकर भी तंज कसा है. जिसमें उन्होंने जुमलेवाजी करने का भी आरोप लगाया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपनी नकारात्मक राजनीति से एक तरफ़ मासूम जानवरों को लावारिस बना दिया है. दूसरी तरफ़ मासूम बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही है. पशुओं के लिए जुमलेबाज़ी तो की गयी पर सरकारी इंतज़ाम नहीं जिससे भूखे-प्यासे जानवर खेतों से पेट भर रहे हैं और किसान परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह तो गाय को सुरक्षित करना मुश्किल नजर आ रहा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाय को पूर्ण सुरक्षा देने का वादा किया था और गौकशी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. अब पूरे राज्य में गाय को लेकर किसान परेशान हो रहा है.
