इटावा

इटावा पुलिस ने 24 घंटे में कराई खाते में रकम वापसी, धोखा खाए व्यक्ति ने किया इटावा पुलिस का शुक्रिया

Shiv Kumar Mishra
17 Sep 2020 4:37 AM GMT
इटावा पुलिस ने 24 घंटे में कराई खाते में रकम वापसी, धोखा खाए व्यक्ति ने किया इटावा पुलिस का शुक्रिया
x
Akash Tomar, SP, SantKabirNagar
इटावा पुलिस साइबर सैल द्वारा फ्रॉड कॉल के जरिये बैंक खाते से 59460 रू0 निकालने के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर वादी के वापस कराये गये रूपये ।

बैंक फ्रॉड की घटनाओं की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में साइबर सैल इटावा पुलिस द्वारा फ्रॉड कॉल के जरिये वादी के बैंक खाते से निकाले गये 59460 रूपये वापस कराये गये .

15.सितंबर को इटावा पुलिस साइबर सैल को वादी अरविंद पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम लोकनाथपुर थाना बसरेहर ने अपने साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रॉड कॉल के जरिये बैंक खाते से 59460 रू0 निकाल लेने के संबंध में लिखित शिकायत की गई थी. जिसके संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा तत्काल कार्यवाही कर शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु साइबर सैल को निर्देशित किया गया जिसमें साइबर सैल द्वारा बैंक व इलैक्ट्रानिक सर्विलांस एवं तकनीकी की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर वादी के 59460 रू0 वापस करा दिये गये .

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा इस सराहनीय कार्य करने वाले साइबर सैल में तैनात आरक्षी पुष्प कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्हे प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया है. साथ ही जिले में भी जनता द्वारा पुलिस की खूब प्रसंशा की गई.

Next Story