
Archived
अभी अभी 2015 बैच के आईआईएस दीपल सक्सेना का इटावा में सड़क दुर्घटना में निधन
शिव कुमार मिश्र
31 Dec 2017 9:05 AM IST

x
आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में प्रशिक्षु आईआईएस दीपल सक्सेना की मौत हो गई है. अभी अभी बीते 12 दिसम्बर को उनकी शादी हुई थी. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.
प्रशिक्षु आईआईएस परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे
मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु आईआईएस दीपल सक्सेना अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे. तभी उसराहार क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेस-वे पर उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसमें उनकी मौत हो गई.
घटना में उनके ड्राइवर सहित परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दीपल सक्सेना 2015 बैच के आईआईएस थे. अभी इसी साल उनकी सूचना प्रसारण मंत्रालय में उनकी तैनाती मिलनी थी. अभी बीते 12 दिसम्बर को उनकी शादी हुई थी. पत्नी के हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. क्या बीत रही होगी परिजनों पर जब दो सप्ताह भी नहीं बीते थे खुशियों भरे माहौल के.
Next Story