
अब सपा के आएंगे अच्छे दिन, दीपावली पर मुलायम ने फोड़ा बम!

दीपावली से ठीक एक दिन पहले पहलवानी दाँव में माहिर समाजवादी पार्टी संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई मे राजनैतिक बम फोड़कर सबको चौंका दिया है. मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनके अगले कदम के बारे मे अनुमान लगाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है. नेताजी की इस पहल के जल्द ही सही नतीजे सामने आएंगे.
मुलायम सिंह यादव हमेशा की तरह इस साल भी दीपावली मनाने बुधवार को अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे. सैफई पहुंचते ही मुलायम सिंह यादव ने अपने विरोधी और समाजवादी पार्टी के नये प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के घर पहुंचकर सबको चौंका दिया. मुलायम सिंह अपने छोटे भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मिलने उनके सैफई स्थित आवास पर पहुंचे.
प्रो रामगोपाल यादव ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सूत्रों के अनुसार, सपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. बातचीत की गंभीरता का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी बात अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है. बातचीत का कोई अभी तक ब्योरा नहीं मिल सका है. दोनों के बीच हुई बातचीत के दौरान वहां कोई तीसरा व्यक्ति भी मौजूद नहीं था.
प्रोफेसर रामगोपाल यादव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच हमेशा छत्तीस का रिश्ता रहा है. लेकिन इस बीच जैसे राजनैतिक घटनाक्रम समाजवादी पार्टी मे तेजी से बदल रहें हैं, उनको देखते हुये यह मुलाकात समाजवादी पार्टी की राजनीति और मुलायम सिंह परिवार के आपसी रिश्तों मे एक नया टर्न लेगी. इस बातचीत के खुशनुमा माहौल से सपा के अच्छे दिन जरुर लौट सकते है. इस बातचीत को साकार रूप मिलने के संकेत भी मिल रहे है.