
Archived
शिवपाल ने उतारा गाडी से सपा का झंडा, फिर बोले ये बड़ी बात!
शिव कुमार मिश्र
5 Jan 2018 3:42 PM IST

x
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं. इटावा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव के साथ में मौजूद समर्थकों, कार्यकर्ताओं की गाड़ी को लेकर कयास का दौर शुरू हो गया जिसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं. दरअसल शिवपाल और उनके कार्यकर्ताओं के गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा गायब रहने से चर्चा का दौर शुरू हो गया है.
जब मीडिया को इस बात का एहसास हुआ तो शिवपाल यादव से इसका तात्पर्य जानने की कोशिश की गई जिसके जवाब में शिवपाल ने कहा कि अभी इस बारे में बताने का समय नहीं है. वक्त आने पर बोलूंगा. शिवपाल शुक्रवार को किसी काम से इटावा स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे.
मालूम हो कि भतीजे अखिलेश अब विपक्ष में हैं और चाचा शिवपाल से उनका छतीस का आकड़ा जगजाहिर है. शिवपाल पहले ही कह चके हैं कि वो अपना रास्ता खुद चुनेंगे. उनके समर्थकों का मानना है कि शिवपाल यादव के बिना समाजवादी पार्टी की कल्पना नहीं की जा सकती है.
Next Story