इटावा

यौन शोषण के आरोप में खेल अधिकारी पर गिरीगाज, जून माह में दर्ज हुआ था मुकदमा

Desk Editor
14 Aug 2022 8:25 AM GMT
यौन शोषण के आरोप में खेल अधिकारी पर गिरीगाज, जून माह में दर्ज   हुआ था मुकदमा
x
पिछले साल 16 दिसंबर को खेल अधिकारी के खिलाफ जूडो कराटे खेलने वाली दो किशोरियों ने शारीरिक शोषण की शिकायत की थी. बाल आयोग के निर्देश पर इस साल जून में मुकदमा दर्ज किया गया था

इटावा यौन शोषण के आरोप में जिला खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव को शासन ने निलंबित कर दिया है. पिछले साल 16 दिसंबर को खेल अधिकारी के खिलाफ जूडो कराटे खेलने वाली दो किशोरियों ने शारीरिक शोषण की शिकायत की थी. बाल आयोग के निर्देश पर इस साल जून में मुकदमा दर्ज किया गया था. शासन ने मामले की जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया. बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर जिला खेल अधिकारी नरेश चंद्र यादव के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में धारा 354 और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था

यौन उत्पीड़न का मुकदमा 14 और 15 साल की दो छात्राओं ने दर्ज कराया था. यौन उत्पीड़न की घटना महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिमनेजियम हॉल में घटित होना बताया गया है. छात्राओं का आरोप था कि 16 दिसंबर 2021 को हुई थी. इस प्रकरण में छात्राओ को न्याय दिलाने के लिए तत्कालीन डीएम श्रुति सिंह ने जांच के आदेश दिए थे.

इसकी जांच के लिए नगर मजिस्टेªट राजेंद्र प्रसाद के अलावा जसवंतनगर एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी की एक कमेटी बनाकर जिला स्तर पर जांच करने को कहा था. जब बाल संरक्षण विभाग की ओर से मामला दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये तो मामला दर्ज कर लिया गया. यौन उत्पीडन के मामले जांच के लिए सिविल लाइन थाने मे तैनात सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह को जांच सौंपी गई थी.

पुलिस ने पहले मामला दर्ज नहीं किया. बाल सरंक्षण विभाग ने जब संज्ञान लिया तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ. अब शासन ने जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया है

Next Story