इटावा

एसएसपी आकाश तोमर ने सलामी परेड लेने के बाद किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

Shiv Kumar Mishra
17 Jan 2020 9:18 AM IST
एसएसपी आकाश तोमर ने सलामी परेड लेने के बाद किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
x

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेने के उपरांत पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर दिए संबंधित को साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

एसएसपी आकाश तोमर ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार की परेड के दौरान परेड की सलामी ग्रहण करने के पश्चात पुलिस बल परेड ड्रिल के साथ UP-100 के वाहनों, आरटीसी बैरिक आरटीसी भोजनालय, पुलिस लाइन भोजनालय, परिवहन शाखा,शस्त्रागार,सीपीसी कैंटीन गैस गोदाम अतिथि गृह क्वार्टर गार्द,आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.




एसएसपी आकाश तोमर पुलिस को सक्रिय करने के उद्देश्य से हमेशा अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताते है ताकि सहकर्मियों को अपने कप्तान पर हर समय भरोसा रहे. जिससे जिले में पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार और अपराध पर लगाम लगती है.

Next Story