
एसएसपी इटावा बिना पल गँवाए सीसा तोड़ घुस गये टेंकर में, बचा ली दो लोंगों की जान

इटावा के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी रोड से गुजर रहे थे. अचानक उनकी निगाह रोड पर पलटे टेंकर पर पड़ी. जिसमें उन्होंने देखा कि दो लोग बुरी तरह फंसे हुए है और छटपटा रहे है. अपनी जान बचाने की गुहार भी लगा रहे है.
एसएसपी ने बिना पल गंवाए तुरंत ही टेंकर का सीसा तोड़कर फंसे दो लोगों को निकाला. निकाले गए दोनों लोंगों को तत्काल भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय में भर्ती कराया. एसएसपी के इस कार्य की इलाकाई लोगो द्वारा सराहना की जा रही है. वहीँ इलाकाई पुलिस की भी तारीफ़ की जा रही है. इन मामलों से पुलिस का मानवीय चेहरा समाने आ रहा है जिससे जनता में पुलिस की साख बढती है.
बता दें कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस मानवीयता में सबसे आगे आ रही है. कई घटनाओं में सबसे आगे बिना अपनी जान की परवाह किये जनता के साथ किसी भी कार्य में जुट जाती है. इससे एक नई छवि पुलिस के जनता के समाने आ रही है.
