
Archived
महिला के उपर से गुजरी पूरी ट्रेन, फिर निकली जीवित और ...?
शिव कुमार मिश्र
29 Sept 2017 10:50 AM IST

x
इटावा में फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी एक मालगाड़ी के नीचे से जब एक महिला ने निकलने की कोशिश की उसी वक्त मालगाड़ी चल दी. महिला चलती मालगाड़ी के नीचे लेट गई. और तेज गति से पूरी ट्रेन महिला के ऊपर से निकल गई.
यह दृश्य देखकर आसपास के लोगों को लगा कि अब महिला जीवित नहीं बची होगी. लेकिन तभी जब मालगाड़ी का आखिरी डिब्बा गुजर जाने के बाद महिला उठी और अपने पति के साथ घटना स्थल से रफूचक्कर हो गई.
Next Story