
मुलायम के इस बयान से सपाइयों के उड़े होश, अब क्या होगा?

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुजरात चुनाव को लेकर अखिलेश की सपा को लेकर कह दी बड़ी बात। अखिलेश को हमेशा आशीर्वाद देने की बात करने वाले मुलायम ने श्राप क्यों दे दिया? या सबसे बड़ा सवाल बन गया।
मुलायम ने कहा कि गुजरात में अखिलेश यादव और सपा पांचों सीटों पर चुनाव हारेंगे। गुजरात में आने वाले समय में किस दल की सरकार बनने की उम्मीद है इस पर मुलायम सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बयान पर भी असहमति जताई। लालू यादव ने वर्ष 2019 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा बताया था। इस बयान को नकारते हुए उन्हाेंने कहा कि इस बारे में हमारी पार्टी में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी के जन्म दिवस के मौके पर उन्होंने जन्म दिन की बधाई दी।