
Archived
यूपी : इटावा में दो नाबालिग बहनों की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Arun Mishra
17 April 2018 11:35 AM IST

x
दोनों नाबालिग थीं एक की उम्र 17 साल जबकि दूसरी की उम्र 14 साल थी, बताया जा रहा है कि दोनों बहनें शाम को शौच के लिए गई थी?
इटावा : उत्तरप्रदेश के जनपद इटावा में एक सनसनीखेज बारदात सामने आई है। यहां दो नाबालिग बहिनों की गोली मरकर हत्या कर दी गयी है दोनों के शव खेत में मिले हैं। दोनों नाबालिग थीं एक की उम्र 17 साल जबकि दूसरी की उम्र 14 साल थी। हत्या का कारण अभी साफ नहीं है लेकिन पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या करने का शक है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने बताया कि मौके से प्रयोग किये गए कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Two sisters-both minors, shot dead in Etawah. Bullets recovered from the spot. SSP Ashok Tripathi says 'matter is under investigation, we have sent the bodies for post mortem' pic.twitter.com/4WnBYbw5gJ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 17, 2018
यह घटना थाना बसरेहर क्षेत्र के कैलामऊ गांव की है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें शाम को शौच के लिए गई थी। इसी दौरान किसी ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी। परिवार के लोग रात-भर किशोरियों को तलाशते रहे मगर वह नहीं मिली। इसके बाद दोनों के शव खेत में पड़े मिले।
Next Story