अयोध्या

अयोध्या पहुंचे RSS सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल बोले- 'हमारे लिए अंतिम बार है श्री राम लला का तिरपाल में दर्शन'

Special Coverage News
19 Nov 2018 5:43 PM IST
अयोध्या पहुंचे RSS सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल बोले- हमारे लिए अंतिम बार है श्री राम लला का तिरपाल में दर्शन
x
25 नवम्बर को अयोध्या में होने वाली विराट धर्म सभा को सफल बनाने की तैयारियों में जुटा -- बजरंग दल, RSS व विहिप सहित भाजपा

अयोध्या से संदीप श्रीवास्तव की रिपोर्ट

अयोध्या : 25 नवम्बर को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित होने वाली विराट धर्म सभा की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है जिसे लेकर पूरी अयोध्या में हलचल का माहौल बना हुआ है। धर्म सभा को पूर्ण रूप से सफल बनाए जाने के लिए बजरंग दल, आरएसएस, विहिप व भाजपा सहित सभी भजपा समर्थित हिन्दू संगठनों को निर्देशित कर दिया गया है अधिक से अधिक जनसम्पर्क कर धर्म सभा के लिए हिन्दू समाज को जागृत कर आमंत्रित किया जाय।

धर्म सभा को सफल बनाने के उद्देश्य से ही भाजपा विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, राम चंद्र यादव, महा नगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ 14 कोसी व् पांच कोसी परिक्रमा कर रहे सह15 लाख श्रद्धालुओं को पत्रक वितरित किये गए।

इसी परिपेक्ष में धर्म सभा की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे संघ सह सरकार्यवाहक डॉ.कृष्ण गोपाल ने श्री रामजन्मभूमि का दर्शन करने के उपरांत बड़ा बयान देते हुए कहा की हमारे लिए त्रिपाल में श्री राम लला का दर्शन यह अंतिम बार है ऐसी स्थिति बने की भव्य मंदिर में दर्शन हो ऐसी अपेक्षा करता हूँ। उन्होंने कहा की साधु संतो के आवाहन पर विराट धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राम भक्तो की शक्ति का दर्शन होगा व राम मंदिर का संकल्प दोहराया जायगा।



Next Story