अयोध्या

'पठान' पर बरसे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, कहा- 'ऐसी फिल्म का बहिष्कार करो..थिएटर को फूंक दो'

Arun Mishra
15 Dec 2022 12:24 PM GMT
पठान पर बरसे अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास, कहा- ऐसी फिल्म का बहिष्कार करो..थिएटर को फूंक दो
x
बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' इन दिनों विवादों में है।

अयोध्या : बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'पठान' इन दिनों विवादों में है।हिन्दू संगठनों और हिंदूवादी नेता लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का। महंत राजू दास ने 'पठान' पर बरसते हुए कहा, 'शाहरुख खान हमेशा सनातन संस्कृति का अपमान करते आए हैं। ऐसी फिल्मों का बहिष्कार होना चाहिए।'

अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पठान फिल्म पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, 'फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भगवा वस्त्र को बिकनी की तरह पहने हैं। शाहरुख खान हमेशा सनातन संस्कृति का अपमान करते आए हैं। इसलिए ऐसी फिल्म का बहिष्कार करो और थिएटर को फूंक दो।'

पठान पर क्या बोले महंत राजू दास?

अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा, 'बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहता है कि किस तरह सनातन धर्म का मजाक बनाया जाए। किस तरह से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाए। पठान फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) द्वारा बिकिनी पहनकर साधु संतों और राष्ट्र के रंग 'भगवा' को ठेस पहुंचाई गई। ये दुखद है।'

शाहरुख खान पर फूटा गुस्सा, दागे सवाल

महंत राजू दास का गुस्सा फिल्म के एक्टर शाहरुख खान पर ज्यादा फूटा। उन्होंने कहा, शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते रहे हैं। उन्होंने सवाल भी दागे। पूछा, 'क्या जरूरत थी कि फिल्म में भगवा रंग का इस्तेमाल बिकनी के तौर पर करने की। आखिर ये नंगा प्रदर्शन क्यों? महंत ने कहा, इस तरह के काम हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है।

'..उस थिएटर को फूंक दें'

राजू दास यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत ने आगे कहा, मैं दर्शकों से अपील करता हूं कि वे फिल्म (पठान) का बहिष्कार करें। जहां भी ये फिल्म लगे, उस थियेटर को फूंक दें। जैसे को तैसे की तरह व्यवहार होना चाहिए।'

Next Story