अयोध्या

अयोध्या में आतंकी हमले की साजिश कर रहा मसूद अजहर, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Arun Mishra
25 Dec 2019 5:48 PM IST
अयोध्या में आतंकी हमले की साजिश कर रहा मसूद अजहर, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
x
खूफिया एजेंसियों ने बुधवार को एक टेलीग्राम मैसेज इंटरसेप्ट किया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि आतंकी मसूद अजहर रामजन्म भूमि मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश कर रहा है.

अयोध्या में आतंकी खतरे के बीच सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही है. दरअसल आतंकी मसूद अजहर का संगठन जैश-ए-मोहम्मद अयोध्या में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. ऐसे में पुलिस हर रास्ते पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है.

खूफिया एजेंसियों ने बुधवार को एक टेलीग्राम मैसेज इंटरसेप्ट किया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि आतंकी मसूद अजहर रामजन्म भूमि मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश कर रहा है. इस इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर देशभर के अहम स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. वहीं पुलिस आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क की भी लगातार निगरानी कर रहा है.

Next Story