अयोध्या

परिषदीय विद्यालयों तक नहीं पहुंची, नौनिहालों की पुस्तक कैसे होगी पढ़ाई

Shiv Kumar Mishra
25 Aug 2022 8:38 AM GMT
parishad schools, ayodhya news, ayodhya breaking news, ayodhya latest news,
x

parishad schools, ayodhya news, ayodhya breaking news, ayodhya latest news,

अयोध्या: 4 माह से अधिक बीत जाने के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में किताबें नहीं पहुंचे जिससे बच्चों का शैक्षणिक गुणवत्ता खतरे में बना हुआ है वहीं अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण का शैक्षिक गुणवत्ता पर की जा रही है और अपना दामन बचाने में जुटे हुए हैं।

मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र अमानीगंज, हैरिंग्टनगनज व मिल्कीपुर से जुड़ा हुआ है जहां परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का पठन-पाठन किया जा रहा है लेकिन बच्चों तक किताबें नहीं पहुंची जिससे बच्चों का शैक्षणिक गुणवत्ता खतरे में बना हुआ है जिससे बच्चे पठन-पाठन करने में भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और अधिकारियों के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की हकीकत लगातार पर की जा रही है और वह अपना दामन बचाने में जुटे हुए हैं अब सवाल उठ रहा है कि जब किताबें ही नहीं पहुंच रही है तो कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।

कंपोजिट विद्यालय गोकुला, प्राथमिक विद्यालय पूरब गांव, प्राथमिक विद्यालय नरेंद्र भादा, अमानीगंज, गोयड़ी, प्राथमिक विद्यालय कर्मडाडा, प्राथमिक विद्यालय सिधौना, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिधौना, प्राथमिक विद्यालय अकमा, बहादुरगंज, प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय घटौली, प्राथमिक विद्यालय पुरे भवानी, प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर, प्राथमिक विद्यालय नरसंडा,प्राथमिक विधालय रामपुर गौहनिया, हरदोईया, गनेशपुर , भिटारी आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बताया कि किताबें ना मिलने से पठन-पाठन में भारी घटनाएं हो रही हैं जो किताबें पहले से थी उन्हें किताबों से पढ़ाई की जा रही है।

खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज- मिल्कीपुर पंकज मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी किताबें विद्यालय मैं नहीं पहुंची हैं जिसके चलते छात्र छात्राओं को पढ़ने में कठिनाइयां हो रही है। बीआरसी मुख्यालय पर कक्षा 1,2,3 की कुछ किताबें आई है लेकिन अभी तक वितरण नहीं हो पाई है।

Next Story