अयोध्या

सरयू में दिखने लगा तबाही का मंजर, संपर्क से टूटने की कगार पर कई गांव

Shiv Kumar Mishra
22 Sep 2022 9:41 AM GMT
सरयू में दिखने लगा तबाही का मंजर, संपर्क से टूटने की कगार पर कई गांव
x

अयोध्या। राम नगरी में सरयू ने अपना रौद्र रूप धारण कर रखा है खतरे के निशान से सरयू नदी 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ के पानी ने प्रवेश कर दिया है। कई गांव से जुड़ने वाले संपर्क मार्ग कटने के कगार पर हैं जिसके कारण क्षेत्र से आवागमन को भी बाधित किया गया है ।अयोध्या के सोहावल से तरबगंज गोंडा की तरफ जाने वाले पुल मार्ग को भी प्रशासन ने बंद कर दिया है।

सरयू नदी अब अपने उफान पर है और भारी तबाही मचा रही है। इसको लेकर जहां अयोध्या केसरियो घाट सहित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए आ रहे लोगों के लिए मुसीबतें बढी हैं। और सरयू के घाटों पर श्रद्धालुओं की जान भी जोखिम में है श्रद्धालुओं को सुरक्षा घेरे के अंदर ही स्नान करने के लिए सजग किया जा रहा है जल पुलिस के द्वारा बोट से सरयु के घाटों के आसपास गश्त किया जा रहा है और सीटी बजा कर के श्रद्धालुओं को सजग किया जा रहा है कि वह सीढियों पर ही स्नान करें।

बताते चलें कि सरयू का डेंजर लेवल 92.730 है मौजूदा समय मे सरयु का जल स्तर 93.00 पार है यानी कि सरयू की जलधारा खतरे के निशान को तोड़ते हुए 50 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है केंद्रीय जल आयोग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश और डैम से छोड़े गए पानी के वजह से सरयु का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है हालांकि पूर्वानुमान जो लगाया जा रहा है वह जलस्तर घटने का लगाया जा रहा है सरयु का अब तक का सबसे हाई रिकॉर्ड जलस्तर बढ़ने का 2009 में है जो रिकॉर्ड 94.10तक पहुंचा था और जिस तरीके से सरयू का जलस्तर बढ़ रहा है अगर एक बार और डैम से पानी छोड़ा गया तो यह कहा जा सकता है कि 2009 के रिकॉर्ड को भी इस बार सरयु का जलस्तर तोड़ सकता है।

अयोध्या सोहावल तहसील के ढेमवा घाट से गोंडा के तरबगंज जाने वाली सड़क पर जिला प्रशासन ने आवागमन पर रोक लगा दी है। क्योंकि सरयू की कटान के कारण सड़क डैमेज हुई है। तो वहीं ढेमवा सरयू पुल के उस पार दत्त नगर के पास गोंडा जाने वाली सड़क भी काफी दूरी पर टूट गया है। सिर्फ दो पहिया वाहनो को ही जाने की अनुमति दिया है। बड़े वाहन इन मार्ग पर न जाये इसके लिए बैरियर लगा दिया गया है।

Next Story