अयोध्या

युवक ने आत्महत्या के इरादे से सरयू में लगाई छलांग,जलपुलिस ने बमुश्किल बाहर निकाला

Desk Editor
16 Aug 2022 4:04 PM IST
युवक ने आत्महत्या के इरादे से सरयू में  लगाई छलांग,जलपुलिस ने बमुश्किल बाहर निकाला
x

अयोध्या कोतवाली अंतर्गत पुराने पुल से एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से सरयू में छलांग लगा दी, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकाला जा सका। हालांकि इस दौरान युवक को बचानें में जल पुलिस के जवानों को भारी दिक्कत उठानी पड़ी। बचाए गए युवक को नया घाट चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

जल पुलिस के मुख्य आरक्षी रुबे प्रताप मौर्य के अनुसार मंगलवार को करीब साढ़े 12 बजे आजमगढ़ के निजामपुर का रहने वाला 22 वर्षीय युवक विपिन गौर पुत्र लालमणि पुराने सरयू पुल से कूद गया।

उन्होंने बताया कि जल स्तर ज्यादा होने के कारण विपिन को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस रेस्क्यू में जल पुलिस के जवान सुनील निषाद, नित्यानंद व सचिन पाल और स्थानीय नाविक सुरेंद्र मांझी व गौरव मांझी शामिल रहे।

श्री मौर्य ने बताया कि युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है। युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।

Next Story