अयोध्या

अयोध्या मे श्रीराम जन्मभूमि को सुगम बनाने के लिए नौ अरब रुपये की इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 107 करोड़ रुपये शासन ने किए जारी

Desk Editor
17 Aug 2022 5:28 AM GMT
अयोध्या मे श्रीराम जन्मभूमि को सुगम बनाने के लिए नौ अरब रुपये की इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 107 करोड़ रुपये शासन ने किए जारी
x

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तक सुगम पहुंच के लिए सड़कों के चौड़ीकरण, सुंदरीकरण और सुविधायुक्त बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है। नौ अरब रुपये की इस योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 107 करोड़ रुपये शासन ने जारी कर दिया है। लोक निर्माण विभाग को सड़कों का काम तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। तीन सड़कों के लिए कुल 899.90 करोड़ का है

बजट धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत तीन मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था के लिये शासन द्वारा 899.90 करोड़ रुपये स्वीकृत की गई है। सुग्रीव किले से जन्मभूमि तक के लिए 3.98 करोड़ रुपये जारी अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है

कि सहादतगंज-नया घाट मार्ग के किलोमीटर 11 से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि तक कुल लंबाई 0.566 किमी. के लिए 4 लेन मार्ग के निर्माण की योजना है। इसके लिये कुल 39.43 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है, जिसमें से 3 करोड़ 90 लाख 88 हजार रुपये जारी किए गए हैं। हनुमान गढ़ी से जन्मभूमि तक के लिए 3.10 करोड़ रुपये जारी फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए

जन्मभूमि तक के मार्ग निर्माण और भूमि, भवन के क्रय व पुनर्वास के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए 62.78 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से 3 करोड़ 10 लाख 83 हजार रुपये जारी कर दिया गया है।

सहादतगंज से नया घाट रोड के लिए एक अरब रुपये सहादतगंज से नया घाट मार्ग के मेन स्पाइन रोड, जिसकी लंबाई तकरीबन 12.940 किलोमीटर है, इसके निर्माण की कुल लागत 7 अरब 97 करोड़ 69 लाख रुपये की है, जिसमें से पहली किश्त के रूप में 1 अरब रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी गयी है।

Next Story