फतेहपुर

डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश सिंह ने लोगों को बांटे मोबाइल, मोबाइल हैंडसेट पाकर खिले लोगों के चेहरे

सुजीत गुप्ता
17 Aug 2021 6:05 AM GMT
डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश सिंह ने लोगों को बांटे मोबाइल, मोबाइल हैंडसेट पाकर खिले लोगों के चेहरे
x
बरामद किये गये खोए हुए मोबाइल हैंडसेटों की बाजारू कीमत लगभग पाँच लाख चौवन हजार 886 रुपये आंकी गई है।

फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में गुमशुदा मोबाइलों को खोजने के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत जुलाई महीने से अब तक खोए हुए लगभग 36 एंड्रॉयड मोबाइल सेटों को सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस कर सर्विलांस सेल प्रभारी सुनील कुमार यादव उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने अपने हमराहियों सनत कुमार पटेल आरक्षी अबरार हुसैन सिद्दीकी की संयुक्त टीम के साथ आसपास के जिलों में दबिश देकर बरामद कर हैंडसेटों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। बरामद किये गये खोए हुए मोबाइल हैंडसेटों की बाजारू कीमत लगभग पाँच लाख चौवन हजार 886 रुपये आंकी गई है।


अपने खोए हुए मोबाइलों को वापस पाकर भुक्तभोगियों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। खोए हुए मोबाइल वापस पाने वालों में अनुज कुमार 12वीं पीएसी फतेहपुर, वीरेंद्र कुमार सिंह जिला उद्यान अधिकारी सेवा निवृत्त 892ए ताम्बेश्वर चौराहा, आशीष साहू पुत्र रामकिशोर आबूनगर, आनन्द पुत्र चंद्रशेखर निवासी खम्भापुर फतेहपुर, डा०शिवाशीष सदर फतेहपुर, अजीत गुप्ता निवासी पथरकटा चौराहा फतेहपुर, राहुल कुमार निवासी लालदासपुर हथगांव, राज सिंह पुत्र श्रीलाल निवासी नई तहसील जेल रोड, शुभ अग्रहरि फतेहपुर, अनिल राज गुप्ता निवासी कस्बा असोथर, रघुराज लेखपाल निवासी पटेल नगर, विनोद कुमार निवासी बलिया,


सुशील कुमार रेडइया आबू नगर फतेहपुर, सुधांशु श्रीवास्तव अहमदगंज फतेहपुर, मो०आरिफ निवासी माहपुर बाईपास फतेहपुर, अजीत प्रताप सिंह निवासी राधानगर, मनोज कुमार यादव निवासी वी०आई पी रोड ताम्बेश्वर, सृष्टि निवासी मैरिज लॉज भिटौरा रोड, विपिन सोनी निवासी पूर्वी कैनाल खागा, धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र नन्हे लाल निवासी बाकरगंज, राजेन्द्र कुमार निवासी महाखेड़ा थाना ललौली, विनोद कुमार निवासी बिन्दकी, वेदप्रकाश निवासी बिन्दकी कस्बा, विशेष कुमार बाजपेयी निवासी पनी मुहल्ला फतेहपुर, मो०रजा निवासी ज्वालागंज थाना कोतवाली, राजेश कुमार यादव निवासी जयरामनगर कोतवाली, मनोज कुमार निवासी हरवंशपुर थाना मलवां,

हर्षित शुक्ला निवासी खुशवक्त नगर थाना कोतवाली, संगीता द्विवेदी प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा, आशीष दीक्षित पत्रकार, राही निवासी पीरनपुर कोतवाली, रहमतुन निवासी पनी कोतवाली, देवेश कुमार बाजपेयी, निवासी अशोक नगर फतेहपुर, रुक्सार निवासी पठान मुहल्ला आबू नगर, पंकज कुमार निवासी कोराई फतेहपुर आदि नाम शामिल रहे। जिन्होंने जिले की डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश सिंह समेत जिला सर्विलांस सेल व पुलिस टीम का आभार ब्यक्त किया।

Next Story