फतेहपुर

दर्जनो घर गिरे, महिला समेत दो की मौत, लोगो को प्रशासन से मदद की आस

सुजीत गुप्ता
25 Sep 2021 5:41 AM GMT
दर्जनो घर गिरे, महिला समेत दो की मौत, लोगो को प्रशासन से मदद की आस
x

फतेहपुर । कुदरत के कहर से अलग-अलग स्थानों में लगातार हो रही बारिस के चलते मकान ढहने से एक महिला समेत दो लोगों की आकस्मिक मौत हो गई, जबकि अन्य जगह एक ही मोहल्ले में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौसपुर गांव में शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े चार बजे बालराज राजपूत की पुराने जर्जर मकान की दीवार ढहने से पड़ोसी के घर में मलवा जा गिरा जिसके चलते गंगाराम राजपूत की पत्नी निराशा देवी उम्र 50 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना को सुनते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और मलवे में दबी महिला को बाहर निकाला।

उधर दूसरी ओर कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत मेउना गांव में शुक्रवार की सुबह अचानक कच्ची कोठरी के ढह जाने से उसमें दबकर कमलेश सविता उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई और जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने उक्त दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर तहसीलदार चंद्रशेखर सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे।

इसी प्रकार कस्बे के मोहल्ला कजियाना में बारिश के कारण टिल्लू का कच्चा घर और मोहल्ले के ही खुर्री पत्नी सलीम का भी कच्चा मकान आंशिक रूप से ढह गया जबकि दोनों के मकान के मलबे के धक्के से कसारे की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुदरत के कहर को देखते हुए ग्रामीणों तथा कस्बेवासियों ने मुआवजे की मांग प्रशासनिक अमले से की है।

Next Story