
Archived
फतेहपुर में भूमाफिया ने की फायरिंग, एक की मौत एक घायल
शिव कुमार मिश्र
1 April 2018 8:00 PM IST

x
फतेहपुर के सदर कोतवाली के आबू नगर इलाके के नई बस्ती में जमीन में कब्जे को लेकर माफियाओं ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक की मौत और एक घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों ने गाड़ियां फूंक डाली और पथराव करने लगे.
माफिया के कब्जे करने के दौरान हुई फायरिंग में एक की मौत और एक घायल होने की खबर मिलते ही भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ ने अस्पताल के सामने जाम लगा दिया. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. हालात तनावपूर्ण बने हुए है लेकिन स्तिथि काबू में है.
Next Story