फतेहपुर

तौल न होने पर किसानों ने काटा हंगामा, घण्टो विवाद के बाद शुरू हुई धान की तौल

तौल न होने पर किसानों ने काटा हंगामा, घण्टो विवाद के बाद शुरू हुई धान की तौल
x

फ़तेहपुर । विजयीपुर क्षेत्र के किशनपुर मण्डी विपणन शाखा में गुरुवार को धान न तौलने पर किसानों ने घंटो हंगामा काटा। किशनपुर मण्डी स्थित सरकारी धान क्रय केंद्र विपणन शाखा में गुरुवार को करीब आधा दर्जन किसान अपना धान लेकर तौलने पहुंचे थे जहां एसएमआई लालधर ने धान मे नमी बताकर तौल करने से इंकार कर दिया जिससे नाराज किसानों ने हंगामा काटना शुरू किया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हो गए और केंद्र प्रभारी को जबरन तौल कराने के लिए दबाव बनाने लगे। धान न तौलने पर कुछ किसानों ने गाली गलौज भी किया जिसके बाद केंद्र प्रभारी धान सेंटर छोड़कर एफसीआई गोदाम पहुंच गए।

जहां पर फिर किसानो ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर उन्हें घेर लिया और बात विवाद करने लगे। विवाद बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। इस दौरान कांग्रेस नेता ओम प्रकाश गिहार भी केंद्र पहुंच गए। कांग्रेस नेता की अगुवाई में किसानों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। तब किसानो और केन्द्र प्रभारी के बीच बैठकर समझौता हुआ। नम धान में कटौती की शर्त पर शाम तीन बजे तौल शुरू हुई। केंद्र प्रभारी लालधर ने बताया नमी वाले धान को मील वाले वापस कर दे रहे हैं, कैसे खरीदें। किसान जबरन धमका कर तौल करवाना चाहते हैं। वही मौके पर मौजूद किसानों ने बताया गीले धान में कटौती देने के लिए तैयार है फिर भी खरीद नहीं हो रही है अब तक कुल 37 किसानों से 3100 कुंतल धान खरीदा गया जबकि 800 किसानों ने केंद्र से टोकन प्राप्त किया है।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story