Begin typing your search...

22 शाखाओं के पांच हजार स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

भारत माता की जय के उदघोष से गूंज उठा आसमान

Fatehpur RSS, Fatehpur RSS Path Movement, Fatehpur Hindi News, Fatehpur District, Fatehpur Police, Fatehpur News, Fatehpur Breaking News
X

आरएसएस पथ संचलन फतेहपुर जिले मे सम्पन्न हुआ 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

विवेक मिश्र

फतेहपुर । राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ फतेहपुर की नगर इकाई द्वारा पथ संचलन किया गया जिसमें नगर की 22 शाखाओं के लगभग पांच हजार स्वयंसेवकों ने सहभाग किया। सभी स्वयंसेवकों की छप्पन वाहिनियां बनायी गयी। प्रत्येक वाहिनी में 66 स्वयंसेवक अपनी वाहिनी के साथ पथसंचलन पर निकले, जिसमें घोष मिलिट्री वाद्य की धुन पर सभी स्वयंसेवक पैर से पैर मिलाकर सैनिकों की भांति आगे बढ़ते रहे। बीच रास्ते में हो रही अत्यधिक वर्षा के बाद भी स्वयंसेवको के कदम नहीं रूके। निडर देशभक्त स्वयंसेवकों की आंखो से यह झलक रहा था कि किसी भी व्यवधान के बावजूद राष्ट्र सेवा रूकने वाली नहीं है। जगह जगह पर समाज के लोगों के द्वारा स्वागत द्वार भी बनाया गया था। सभी द्वारों पर मातृ शक्तियों एवं पुरुषों द्वारा भारत माता के जयकारों के साथ शंखनाद व पुष्पवर्षा की गयी।

इसके पूर्व विभिन्न शाखाओं से एकत्रित होकर अपने शाखा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पूर्ण गणवेष दण्ड लेकर वाहन पर ओम का पताका लगाकर स्वयंसेवक आईटीआई मैदान पहुंचे जिसके बाद हजारों की संख्या में एक साथ स्वयंसेवकों ने मोटर साईकिल यात्रा भी निकाली। सभी स्वयंसेवक भारत माता की जय के जयकारों के साथ पूरे नगर का भ्रमण कर आईटीआई मैदान पुनः पहुंचे। नगर में 42 स्वागत द्वारा बनाये गये थे जिसमें व्यापार मण्डल, गायत्री परिवार, महिला मोर्चा, अधिवक्ता परिषद, रामलीला समिति, दुर्गापूजा समिति, रोटीघर सहित कई समाजसेवी संगठनों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। यह संचलन आईटीआई से वर्मा चौराहा, ज्वालागंज बस स्टाप, चौक चौराहा, मुराईनटोला, पत्थरकटा होते हुए, पटेल नगर से आईटीआई मैदान पहुंचा।


संचलन के आगे रथ बनाये गये, जिसमें मां भारती एवं संस्थापक डॉ केषव बलिराम हेडगेवार का चित्र सजाया गया। संचलन के बाद मुख्यवक्ता प्रान्त संघचालक ज्ञानेन्द्र सचान ने कहा कि चैत्रषुक्ल प्रतिपदा को ब्रम्हा जी द्वारा सृष्टि की रचना की गयी थी। संवत्सर का प्रथम दिन और आज के ही दिन भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ था। वहीं आज के ही दिन महाराज विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का शुभारम्भ भी हुआ था। इसी दिन धर्मराज युधिष्ठिर का राज तिलक भी किया गया था। संत झूलेलाल का जन्मदिन भी आज के ही दिन मनाया जाता है। सिखों के द्वितीय गुरू अंगद देव का जन्मदिवस भी आज के दिन होता है। महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना भी आज ही हुई थी। चैत्र नवरात्रि का शुभारम्भ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्यसर संघचालक संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन भी आज ही मनाया जाता है। मंच पर विभाग संघचालक अशोक कुमार मिश्र, नगर कारवाह सोमदेव, संचालन सह नगर कार्यवाह रमाशंकर ने किया।

इस अवसर पर ज्ञानेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, पुनीत कुमार, अरूण, प्रद्युम्न, अभिषेक, महेश सिंह, प्रांशु, सत्येंद्र, पवन, विवेक, आशीष, विक्रम सिंह, करन सिंह, विकास गुप्ता, आशीष मिश्र, सुशील मिश्र, नीटू मिश्र, रितिक पाल, प्रसून, मृदुल, मयंक, हरिपाल, अमित, शनि, दुर्गादत्त, ऋषभ, यज्ञदत्त, राम खेलावन, अभिषेक, उदय, अनुराग, शुभम, रामजी, बृजेश, नीरज, रामरतन, कुलदीप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आये हुए सभी स्वयंसेवकों का विभाग प्रचारक सर्वेश कुमार ने आभार ज्ञापित किया।

Shiv Kumar Mishra
Next Story
Share it