फतेहपुर

नोडल अधिकारी व विशेष सचिव ने किया औचक निरीक्षण

नोडल अधिकारी व विशेष सचिव ने किया औचक निरीक्षण
x

फतेहपुर । नोडल अधिकारी व विशेष सचिव खेल कूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण उत्तर प्रदेश राजेन्द्र कुमार सिंह ने भ्रमण करके वार्ड नं0 - 14 आबूनगर, वार्ड नं0 - 18 मलिन बस्ती पक्का तालाब बाकरगंज, एवं नगर पालिका फतेहपुर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें वार्डो में साफ- सफाई ठीक पाई गई और नागरिको से समस्यो के बारे मे जानकारी ली।

नागरिकों द्वारा बताया गया कि नियमित साफ- सफाई और चूना का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने नगर पालिका के कार्यालय में निर्माण अनुभाग, कर अनुभाग, लेखा अनुभाग में पत्रावलियों के रख -रखाव और वार्ड नं0-22 व 39 में कराये गए सीसी रोड़ के कार्यों के पत्रावली को देखा जिसमें पाया गया कि पंजीकृत ठेके ई-टेंडर के माध्यम कार्य कराये जा रहे हैैं।

अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सदर को निर्देश दिये कि वसूली के कार्य मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। जिससे जनपद का विकास बेहतर हो सके। विशेष सचिव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में प्रतिभाग किया और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

श्री सिंह के द्वारा जन समस्याओं को सुना और प्राप्त शिकायतों का शत प्रतिशत शासन के मंशा के अनुरूप समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियो को दिये। इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय अस्ती व प्राथमिक विद्यालय पनी प्रथम में छात्र/छात्राओ से शिक्षा की गुणवत्ता को परखा और हिंदी पढ़वाकर, गणित के सवाल पूछे, बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया।

उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति, किताबों का वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाय। बच्चों के द्वारा बताया कि मीनू के आधार पर सब्जी चावल दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जोगेंद्र सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी राम स्वरूप वर्मा सहित अन्य संबंधित गण उपस्थिति रहे।

Next Story