फतेहपुर

मजदूरों की समस्या न समाप्त हुई तो होगा आंदोलन

सुजीत गुप्ता
20 Sep 2021 12:10 PM GMT
मजदूरों की समस्या न समाप्त हुई तो होगा आंदोलन
x
समस्याओं से पीड़ित मजदूर किसान कल्याण समिति ने की बैठक

फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर गुरगौला में मनरेगा, आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि, गरीबों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाने, फर्जी मुकदमे खत्म करने से संबंधित व अन्य बहुत सी समस्याओं को लेकर गरीब मजदूर किसान कल्याण समिति की एक बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए हुए लोगों में से सुशीला देवी ने कहा कि उसका घर गिर गया है उसको आवास स्वीकृत किया जाए।

गुरसंडी के राजा राम ने आरोप लगाया कि मनरेगा का भुगतान नहीं किया जा रहा है इसे कराए जाए। गोंदौरा विजयीपुर से आए छोटे लाल ने कहा कि वह बहुत गरीब है उसको भी आवास का लाभ दिलाया जाए। इस संगठन के पदाधिकारी जगन्नाथ पासवान ने कहा कि पूर्व में 12 जून 2017 को अपने हक की मांग के लिए गरीब मजदूरों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिए गए हैं जिनको वापस लिए जाएं। अंत में संगठन के संस्थापक विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि हमारा संघ बहुत समय से गरीबों की समस्याओं के लिए आंदोलनरत है यदि गरीबों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम वृहद आंदोलन करेंगे।

Next Story