फतेहपुर

पत्रकारों और अधिवक्ताओं के समावेश से बदलेगी दिशा और दशा : सुशील मिश्रा

Shiv Kumar Mishra
19 March 2023 6:33 AM GMT
पत्रकारों और अधिवक्ताओं के समावेश से बदलेगी दिशा और दशा : सुशील मिश्रा
x
बार एसोसिएशन ने प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को किया सम्मानित

फ़तेहपुर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद रायजादा की अध्यक्षता में प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत व सम्मान समारोह बार एसोसिएशन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बार के महामंत्री बुद्ध प्रकाश सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान मंच पर पूर्व बार अध्यक्ष प्रेम शंकर त्रिवेदी, हंसराज सिंह, हितेंद्र बहादुर सिंह, सुशील मिश्रा व पूर्व बार महामंत्री शिव प्रकाश मिश्रा, प्रवीण द्विवेदी, आशीष गौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वर्मा, वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, महामंत्री लोकेंद्र सिंह सहित समस्त पदाधिकारी व संरक्षक गण मौजूद रहे। मंचासीन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद रायजादा ने प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा व महामंत्री लोकेंद्र सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस एसोसिएशन के संरक्षकगण व समस्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य दो कलमकारों ( पत्रकारों व अधिवक्ताओं ) के बीच आपसी सामंजस्य व तालमेल बनाकर जनहित के मुद्दों में एकजुट होना रहा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन की सराहना की उन्होंने कहा कि निर्भीक कलमकारों के साथ बार एसोसिएशन पूरी तन्मयता के साथ खड़ा नजर आएगा। इसके अलावा नेतृत्वकर्ता पूर्व बार अध्यक्ष सुशील मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि निर्भीक पत्रकारिता करने वाले कलमकारो के ऊपर पुलिस प्रशासन या अन्य किसी भी प्रकार से उत्पीड़न किए जाने पर समस्त अधिवक्ता समाज पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगा। निर्भीक पत्रकारों की कलम को रोकने वाले असफल होंगे।उपस्थित पत्रकारों ने बार एसोसिएशन व अधिवक्ता गणों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं की सहमति से एसोसिएशन में नौ अधिवक्ताओं को विधिक सलाहकार के रूप में शामिल करने के लिए आग्रह किया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हितेंद्र बहादुर सिंह, हंसराज सिंह, सुशील मिश्रा, प्रेमशंकर त्रिवेदी, राकेश वर्मा, आशीष गौड़, संदीप त्रिपाठी, रितिक पाल, व मनीष त्रिपाठी ने स्वागत कर सहमति जताई। विधिक सलाहकार टीम ने एक स्वर में कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान व उनकी निर्भीक पत्रकारिता के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को वह निशुल्क लड़ेंगे। प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों व अधिवक्ताओं का यह समावेश आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए महती भूमिका अदा करेगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह, चंद्रभान सिंह त्यागी, दिनेश तिवारी, इंद्र कुमार दीक्षित, देवेश त्रिपाठी सप्पू, नितेश श्रीवास्तव, संदीप केसरवानी, कुलदीप जैन, राजन सिंह हाडा, शिव कुमार वर्मा, भूपेंद्र सिंह, नफीस अहमद मुन्ना राईन, मनीष पाल, अनूप तिवारी, मोहम्मद मोइन, तौसीफ अहमद, प्रशांत शुक्ला, पुतुल पंडित, उमेश मौर्य, कमल, भीम सिंह, विनोद त्रिपाठी, महेश त्रिपाठी, सोनू सिंह, अजय पटेल, शुभम मिश्रा, मधुर शुक्ला आदि सैकड़ों पत्रकार व अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।

Next Story