
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- प्रेम प्रसंग के चक्कर...
फतेहपुर
प्रेम प्रसंग के चक्कर में चाचा भतीजी ने लगाई फांसी, दोनों की मौत
Special Coverage News
11 Nov 2018 3:20 PM IST

x
फतेहपुर/ललौली: थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्ते हुए तार-तार चाचा भतीजी का प्रेम परवान चढ़ा तो पारिवारिक जनों ने लगाया रोक जिससे क्षुब्ध होकर दोनों ने घर के बाहर जा कर नीम के पेड़ पर साड़ी से लगाई फांसी दोनों की मौत।
जानकारों की मानें तो जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के कुहरवां गांव में प्रेम प्रसंग के चलते चाची भतीजे ने गांव के बाहर नीम के पेड़ में लगाया फाँसी,गांव में मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों शवों को नीम के पेड़ से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु फतेहपुर भिजवाया ग्रामीणों के बीच रही तरह-तरह की बातों की बाजार गर्म पुलिस मौके पर मौजूद जाँच में जुटी।
Next Story