
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फिरोजाबाद
- /
- फिरोजाबाद एसएसपी का...
फिरोजाबाद एसएसपी का बड़ा खुलासा, मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर चोर चोरी के 13 मोबाइल समेत गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले व चोरी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के 5 अभियुक्तगण को चोरी के 13 मोबाइल व 2 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर मय 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के रामलीला ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया.
एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने जिले में पद भार ग्रहण करने के बाद जिले में लगातार अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. जिसका परिणाम है कि जिले में रोज नित नए खुलासे हो रहे है वहीँ अपराधियों में हडकम्प मचा हुआ है.
अशोक कुमार ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था और जिले के प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है. जो भी कानून का उल्लघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी. अब मोहर्रम का समय है ऐसे में जनपद वासियों को आपसे सौहार्द और कोविड नियम के तहत ही अपना पर्व मनाना है.




