
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पूर्व विधायक BJP ने...
पूर्व विधायक BJP ने कहा- CM पद से हटे तो योगी आदित्यनाथ को फिर से बनना पड़ेगा 'साधु', जानिए क्या है मामला?

बलिया : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाता है, तो वह साधु बन जाएंगे. पूर्व विधायक ने संवाददाताओं से कहा, "अगर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाता है, तो वह तुरंत नाराज हो जाएंगे और साधु बन जाएंगे." उन्होंने कहा, मैं किसी भी कीमत पर 'तेजाब' (एसिड) को 'अमृत' नहीं कह सकता.
पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने किसानों की दुर्दशा को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई के कारण खेती की लागत बहुत बढ़ गई है. राम इकबाल सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रशंसा की और उन्हें 'राजभर समुदाय का एकमात्र नेता' कहकर संबोधित किया.
राम इकबाल सिंह राज्य में भाजपा सरकार के आलोचक रहे हैं और पहले भी राज्य सरकार के कोविड प्रबंधन पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने पिछले महीने लखीमपुर खीरी कांड में भाजपा के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को कुचलने का भी आरोप लगाया था.