गाजियाबाद

गाजियाबाद के साहिबाबाद में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, दो शातिर बदमाशों को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल

Special Coverage News
14 Sept 2018 11:35 PM IST
गाजियाबाद के साहिबाबाद में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, दो शातिर बदमाशों को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल
x

गाजियाबाद के साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर मैं पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. गोली लगने से दो शातिर बदमाश घायल हो गये. वहीं एक सिपाही भी फायरिंग के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है.


एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर मैं पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई. जिसमें दो बदमाश और एक सिपाही घायल हुआ. घायल बदमाशों की पहचान मुजम्मिल और नासिर के रूप में हुई है. इन घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया. यह दोनों बदमाश जाफराबाद दिल्ली के रहने वाले है. इन्होने शालीमार गार्डन और पाइप मार्केट में लूट की थी. आशीष नामक सिपाही भी घायल हुआ है, उन्हें भी इलाज के लिए भर्ती अस्पताल में भर्ती किया गया.



एसएसपी ने कहा कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश लूट की फिराक में थे. इनके पास से लूटे गये बैग और कुछ नकद रुपया भी बरामद हुआ है. इनके पास से 32 वोर की नाजायज पिस्टल और दस कारतूस भी बरामद हुए है. घायल सिपाही को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

Next Story