गाजियाबाद

अतुल गर्ग ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

सुजीत गुप्ता
3 Aug 2021 12:47 PM GMT
अतुल गर्ग ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण
x
अतुल गर्ग ने बताया कि आज के दिन हम वैक्सीन लगाने में रिकार्ड स्थापित करने.....

गाजियाबाद। राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने रामलीला मैदान घण्टा घर वेक्सिनेशन सेंटर पहुँच कर वैक्सीन लगवाने आये लोगो से मुलाकात की। आज के दिन वेक्सिनेशन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है आज शहर में विभिन्न जगह वैक्सीन के कैम्प भी लगाये गए हैं। वेक्सिनेशन सेंटर पर अतुल गर्ग ने वैक्सीन लगवाने आये लोगो से समस्या व सुझाव भी जाने।

इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि आज के दिन हम वैक्सीन लगाने में रिकार्ड स्थापित करने वाले है। बहुत से वेक्सिनेशन सेंटरों पर बिना स्लॉट के भी वैक्सीन लगयीं जा रही है। यदि हमे स्वम व परिवार को कोरोना से सुरक्षित करना है तो अपने नजदीक के वेक्सिनेशन सेंटर का स्लॉट बुक कर वैक्सीन लगवानी चाहिए सरकार द्वारा यह वैक्सीन फ्री लगाई जा रही है। बहुत से समाज सेवी व संस्थाये वेक्सीन लगवाने में सहयोग कर रही है वो सभी बधाई के पात्र है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, संजीव मित्तल, रामलीला कमेटी अध्यक्ष वीरू बाबा, पवन गुप्ता, विपुल अग्रवाल, सीमा कुशवाहा, स्वस्थ्य अधिकारी मिथलेश, डॉक्टर पवन कुमारी, डॉ0 प्रज्ञा, डॉ0 विनेश, शहर कोतवाल अमित कुमार व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल उपस्थित रहे।


Next Story