गाजियाबाद

2023 के पहले दिन गाजियाबाद कमिश्नरी को बड़ी कामयाबी, चोरी की सात मोटर साइकिल समेत तीन चोर गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
1 Jan 2023 9:10 AM GMT
चोरी की मोटर साइकिल चोरों समेत
x

gajiyabad police 

गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ व उनकी निशानदेही पर हनुमान मंन्दिर के सामने वाले खण्डहर चौकी क्षेत्र कनावनी से चार अन्य बुलेट मोटर साईकिल एवं एक अन्य पल्सर मोटर साईकिल 220 भी बरामद की गई है ।

गाजियाबाद कमिश्नरी अब नए साल में प्रवेश कर चुकी है। पुलिस भी अपने पूरे मनोयोग से काम कर रही है। इसी के चलते आज हिंडन डीएसपी के इंदिरापुरम थाने में तीन चोरों को चोरी की सात वाइकों समेत गिरफतार किया है।

थाना इंदिरापुरम पर अभिषेक चौहान ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल UP14CS0257 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले में जानकारी करणे में जुटी हुई थी। इसी दौरान इंदिरपुरम पुलिस ने 1.जनवरी .2023 को चैकिग के दौरान ओमेक्स प्लाजा के पास स्वर्ण जयन्ती चौराहे से चोरी के आरोप में वांछित/प्रकाश मे आये तीन अभियुक्तो रमन उर्फ रोहन पुत्र राजकुमार निवासी- 2 सी/230 गली नम्बर- 7 रेवले कालौनी मण्डावली दिल्ली मूल निवासी चर्च कालौनी गली नम्बर- 10 मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, रोहित पुत्र ओमप्रकाश निवासी गोठका थाना सरधना जिला मेरठ, मोहन सिह उर्फ मोनू पुत्र मामचन्द निवासी- गांव भमौरी थाना सरधना जिला मेरठ को मय एक बाइक स्प्लैन्डर बिना नम्बर प्लेट व एक मोटर साईकिल बुलेट मय नम्बर प्लेट UP14CS0257 के गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से एक वायर कटर,एक एलंकी,एक पेचकस बरामद हुआ है जिनका प्रयोग इनके द्वारा बाइक चोरी मे किया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग एनसीआर मे बुलेट व अन्य मोटरसाइकिल चोरी करते है। गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ व उनकी निशानदेही पर हनुमान मंन्दिर के सामने वाले खण्डहर चौकी क्षेत्र कनावनी से चार अन्य बुलेट मोटर साईकिल एवं एक अन्य पल्सर मोटर साईकिल 220 भी बरामद की गई है ।

Next Story