गाजियाबाद

जब लुटेरों से घिर गई बहादुर बेटी, बदमाशों ने चलाना शुरू कर दीं गोलियां और फिर...

Shiv Kumar Mishra
21 March 2022 1:06 PM IST
जब लुटेरों से घिर गई बहादुर बेटी, बदमाशों ने चलाना शुरू कर दीं गोलियां और फिर...
x

गाजियाबाद में राज नगर एक्सटेंशन के केडीपी ग्रैंड सवाना सोसाइटी में एक सनसनीखेज लूट का मामला सामने आया है. लूट के दौरान ही एक लड़की लुटेरों से भिड़ गई. बेटी को लुटेरों से घिरा देखने के बाद लड़की के पिता मौके पर पहुंच गए. इसके बाद खुद को चारों तरफ से घिरता हुआ देख बदमाश पिस्टल से गोलियां चलाते हुए फरार हो गए.

पुलिस ने शुरू की बदमाशों की तलाश

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, वैशाली के रहने वाले सुनील कुमार सिंह बिहार पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी हैं. वह राज नगर एक्सटेंशन की ग्रैंड सवाना सोसाइटी में रहते हैं. उनकी बेटी सुगंधा एमबीए कर चुकी है, और उनके साथ ही सोसायटी के एक अलग फ्लैट में रह रही है.

बदमाशों ने लड़की से की लूटपाट की कोशिश

सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शाम करीब 6 बजे उनकी बेटी और बहन सोसायटी के गेट पर चाट खाने गए थे. इसी दौरान पीछे से कुछ बदमाश आया. सुगंधा के गले की चेन लूटने लगे. इसके बाद सुगंधा इन बदमाशों से भिड़ गई और बदमाश को धक्का देकर नीचे गिरा दिया. बदमाशों का हौसला देखिए कि उन्होंने गिरने के बावजूद सुगंधा के कान के टॉप्स लूटने की कोशिश की.

शोर-शराबा सुनकर सुनील सिंह भी मौके पर पहुंच गए. बदमाशों ने खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ देखा तो गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए.

गौरतलब है गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में रोज चेन स्नैचिंग की वारदातें अपराधी अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में 13 मार्च को सिहानी गेट और 14 मार्च को वसुंधरा में महिला के सोने के जेवर लूट लिए गए थे.

Next Story