गाजियाबाद

गाजियाबाद में स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश विफल

Shiv Kumar Mishra
3 Oct 2022 9:04 AM GMT
गाजियाबाद में स्वामी प्रबोधानन्द गिरी महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश विफल
x

गाजियाबाद में एक मंदिर के सेवादारों ने एक महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश विफल कर दी। दरअसल गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में स्थित इकला मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरि जी मौजूद थे।

सेवादारों और महामंडलेश्वर का आरोप है कि एक विशेष समुदाय का युवक अपना नाम समीर शर्मा बताकर मंदिर में घुसा। संदिग्ध लगने पर सेवादारों ने उसे पकड़ लिया सेवादारों का आरोप है कि उसके कब्जे से पिस्टल चाकू ब्लेड कटर आदि बरामद हुआ है। महामंडलेश्वर और सेवादारों का आरोप है कि युवक ने बताया कि उसने एक लाख रुपए में महामंडलेश्वर की सुपारी ली थी।

इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गई हड़कंप मच गया। पुलिस की तमाम टीमें मौके पर पहुंची हैं और युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में एटीएस और आईबी को भी सूचित कर दिया है।

गनीमत रही कि मंदिर में मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़ लिया सेवादारों का आरोप है कि युवक का नाम आस मोहम्मद है लेकिन वह समीर शर्मा बता कर मंदिर में घुसा था कहा जा सकता है कि सेवादारों के कारण एक बड़ी वारदात टल गई वही महामंडलेश्वर का आरोप है कि इससे पहले भी उनकी हत्या का प्रयास किया जा चुका है अब देखना होगा एजेंसियों की जांच में सामने आता है।

एसपी ग्रामीण इरज राजा ने कहा कि इकला मंदिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति पकडा गया है। ये पहले भी आया था। इस घटना की जांच करेंगे। मंदिर की सुरक्षा को लेकर सख्ती की गई है आइडेंटिटी चेक होने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। मंदिर में पकड़ गया युवक दादरी का रहने वाला है जांच के बाद स्तिथि साफ होगी।

बता दें कि हरिद्वार धर्म संसद के अध्यक्ष रहे स्वामी प्रबोद्धनन्द गिरी जी को अब तक कई बार जान से मारने की धमकी दी जाती रही है। इससे पहले भी उन्हे उत्तराखंड सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई थी। फिलहाल उनकी सुरक्षा जरूर होनी चाहिए लगातार उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Next Story