गाजियाबाद

दिवाली की रात बुजुर्ग दंपत्ति का कत्ल, पुलिस घटना की जांच में जुटी

दिवाली की रात बुजुर्ग दंपत्ति का कत्ल,  पुलिस घटना की जांच में जुटी
x

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके में दिवाली की रात बुजुर्ग दंपत्ति का कत्ल हो गया और दिवाली के पटाखों के शोर में आसपास के लोगों को कुछ पता भी नहीं लग पाया हालांकि पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश के चलते कल की इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और कातिल फरार हैं।

पटेल नगर के इसी घर में अशोक जैदका और मधु जैदका का दिवाली की रात किसी ने कत्ल कर दिया दोनों दंपत्ति इसी घर में रहते थे दवाइयों के कारोबार से जुड़े थे व्यापारी बुजुर्ग दंपत्ति का किसी ने क्यो कत्ल कर दिया यह अभी साफ नहीं हो पाया है मौके पर पहुंची पुलिस अपनी जांच में इसका खुलासा करने की बात कर रही है और कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है पुलिस को आशंका है कि हत्या करने के दौरान लूट या चोरी जैसी कोई घटना तो नहीं हुई लेकिन हत्या के पीछे आपसी रंजिश लग रही है।

जिसकी वजह से इन दोनों की जान गई पुलिस का कहना है कि भारी भरकम किसी चीज से और नुकीली चीज से दोनों पर वार किया गया जिसके बाद वह लहूलुहान हो गए और उनकी मौत हो गई बुजुर्ग दंपती की हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है दिवाली पर लोगों की सुरक्षा और जान-माल का रक्षा की बात करने वाली गाजियाबाद पुलिस एक बार फिर फेल साबित हुई घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की बदमाशों ने जान ले ली। पुलिस इस घटना की आपसी रंजिश से जोड़कर जांच कर रही है।

दोनों बुजुर्ग दंपत्ति अपने ही घर में रहते थे दिवाली की शाम करीब 9:00 बजे उनकी बेटी का फोन आया लेकिन कई बार रिंग करने के बाद बुजुर्ग दंपत्ति ने फोन रिसीव नहीं किया जिसके बाद उनकी बेटी और बेटे परेशान हो गए बेटी और बेटे ने एक पड़ोसी को फोन किया और उनसे कहा कि मम्मी पापा फोन नहीं उठा रहे हैं घर पर जाकर उनसे बात करा दीजिए जैसे ही पड़ोसी घर पहुंचा तो घर में खून से लथपथ बुजुर्ग दंपत्ति की लाश पड़ी हुई थी किसी ने उनका कत्ल करके और चादर ओढ़ाकर घर से फरार हो गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई आसपास के लोग इकट्ठा हो गए गाजियाबाद में हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या के बाद लोगों में दहशत का माहौल है कि दिवाली की रात आखिरी इस वारदात को अंजाम दिया रात करीब 1:00 बजे पुलिस घर पर पहुंची और डबल मर्डर की जांच शुरू कर दी है प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया होगा साला के घर में लूट या चोरी जैसी कोई वारदात प्रथम सृष्टि नजर नहीं आ रही लेकिन बुजुर्ग दंपति की हत्या पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

जिस तरह से बुजुर्ग दंपति को दिवाली की रात मौत के घाट उतार दिया गया उसके पीछे पुलिस आपसी रंजिश मान कर चल रही है और रंजिश की वजह से मछली की इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा उसी एंगल से पुलिस जांच कर रही है लाल बत्ती के फोन कॉल और उनके संपर्क में रहने वाले लोगों की पुलिस जानकारी जुटा रही है ताकि बुजुर्ग दंपति की हत्या का खुलासा किया जा सके और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया है कि बाद में पुलिस का बदमाश ऊपर कोई शौक नहीं है आम जनता लूट रही है शहर की कानून व्यवस्था रामभरोसे है।


सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story