
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद : इंदिरापुरम...
गाजियाबाद
गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कार में मिली डेड बॉडी, पुलिस जांच में जुटी!
Arun Mishra
9 Sept 2018 7:39 PM IST

x
थाना इन्दिरपुराम के शक्ति खंड इलाके में ये गाडी सुबह से एक फ्लैट के बाहर खड़ी थी.
गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 50 साल के युवक की कार में मिली डेड बॉडी है. जिसका नाम अनुपम दत्त बताया जा रहा हैं. डेड बॉडी से एक आईडेंटी कार्ड भी मिला है जो जो कि किसी NGO का लग रहा है. पुलिस आई डी कार्ड के आधार पर जाँच में जुटी है.
थाना इन्दिरपुराम के शक्ति खंड इलाके में ये गाडी सुबह से एक फ्लैट के बाहर खड़ी थी. किसी निजी संस्था से जुड़े होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. मृतक की पहचान गाड़ी में मिले आई डी कार्ड के आधार पर हुई है.
बिस्तृत घटना का इन्तजार है -
Next Story