
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद पुलिस ने...
गाजियाबाद पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहनों से चोरी करने वाले गैंग का खुलासा

गाजियाबाद : उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी वैभव कृष्ण ने लूट, झपटमारी, चोरी आदि अपराधों की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में थाना मसूरी प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर के नेतृत्व में पुलसि टीम द्वारा आज सोमवार को जेल रोड अंडरपास के पास से गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रात्रि 1 बजे 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
जिनके कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर मई 5 जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 1 ट्रक 10 टायरा व एक स्कार्पियो व तेल चोरी करने के उपकरण 100 लीटर डीजल तेल चोरी का मई 3 ड्रम एवं 2 ड्रम खाली बरामद हुए.
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग स्कार्पियो से हाईवे पर रेकी करके जो ट्रक चालक अपना ट्रक खड़ा करके सो जाते हैं, उन्हें चिन्हित करके हाईवे पर खड़े ट्रकों के पास साइड में अपना ट्रक लगाकर उनसे बैटरी व तेल चोरी कर लेते हैं.
@ghaziabadpolice के थाना मसूरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वाहनों से चोरी करना डीजल चुराने वाला गेंग का खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, स्कार्पियो और ट्रक बरामद, @SspGhaziabad ने बताया @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @upcoprahul @CMOfficeUP pic.twitter.com/fjZZKMUzWU
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) September 10, 2018