गाजियाबाद

गाजियाबाद में झाल पर पिकनिक मनाने गया परिवार, मासूम बच्चा नहर में डूबा

Shiv Kumar Mishra
30 Aug 2022 10:40 AM IST
गाजियाबाद में झाल पर पिकनिक मनाने गया परिवार, मासूम बच्चा नहर में डूबा
x

गाज़ियाबाद: मसूरी गंग नहर स्थित नाहल की झाल पर पिकनिक मनाने गए परिवार ने सात वर्षीय जेद पुत्र राशिद को खो दिया। बड़ी नहर पर नीचे की ओर जा रही सीढ़ियों पर खेलता खेलता मासूम बच्चा पहुंच गया। मसूरी स्थित जाफर कॉलोनी निवासी राशिद का परिवार पिकनिक मनाने गंग नहर स्थित झाल पर गया था।

सोमवार को शाम लगभग 4 बजे पिकनिक मनाने में गए परिवार के साथ 3 औरतें और 4 लड़कियां साथ थीं। सीढ़ियों पर काही लगने के कारण बच्चा फिसल कर नहर में गिर गया। दुर्घटना के बाद महिलाओं ने शोर मचाया, तो किसी राहगीर ने नाहल की झाल स्थित पुलिस चौकी पर दुर्घटना की सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। परंतु गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि सुबह को एनडीआरएफ टीम बुलाकर गंग नहर के पानी में बच्चे को तलाश किया जाएगा। जैद राशिद का इकलौता पुत्र था। दुर्घटना के समय राशिद अपने काम पर गया हुआ था।

Next Story