Archived

गाजियाबाद : वक़ील और पुलिस में झड़प, एसएसपी ने चार पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, जमकर हंगामा

Arun Mishra
2 Aug 2018 12:08 PM IST
गाजियाबाद : वक़ील और पुलिस में झड़प, एसएसपी ने चार पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, जमकर हंगामा
x
इस दौरान वकीलों ने पुलिसवालों के साथ मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की।

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद कोर्ट परिसर में जबरदस्त हंगामे की सूचना है। साथी वकील की पिटाई से खफा वकीलों ने बड़ी संख्या में बृहस्पतिवार को गाजियाबाद कोर्ट परिसर में जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान वकीलों ने पुलिसवालों के साथ मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की।

गाजियाबाद में SSP के रूम में घुसकर वकीलों ने घेराव किया। जबकि इससे पहले वकीलों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। वकीलों का आरोप है कि विजय नगर थाने में कल एक वकील के साथ पुलिसकर्मी ने मारपीट और बदसलूकी की। कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने भी पुलिस वाले का साथ दिया, जिसके बाद गुरुवार को वकीलों ने काम ठप कर दिया और कोर्ट में हड़ताल करके कोर्ट का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया।

एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को फिलहाल सस्पेंड करके उन पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए हैं। साथ ही वकीलों को आश्वस्त किया गया है कि मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक पुलिस वालों को जेल नहीं भेजा जाएगा, तब तक मामला शांत नहीं होगा। कोर्ट परिसर और राज नगर इलाके में भारी पुलिस बल लगाया गया है।

Next Story