
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में चार...
गाजियाबाद में चार मंजिला मकान झुका, जीडीए से लेकर प्रसाशन सरपट दौड़ा

गाजियाबाद: गाजियाबाद के टीलामोड थाना क्षेत्र की कृष्णा विहार कॉलोनी में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक 4 मंजिला निर्माणाधीन मकान एक तरफ झुक गया। जिसकी इत्तला आनन-फानन में पुलिस के साथ-साथ जीडीए एवं नगर निगम को भी दी गई। मौके पर पहुंची जीडीए की टीम ने आसपास के मकानों को खाली कराया साथ ही झुक रहे निर्माणाधीन मकान को भी बल्ली एवं गाटर का सपोर्ट देकर रोक दिया।
इतना ही नहीं मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मकान को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की बात भी जीडीए अधिकारियों द्वारा कही जा रही है। लेकिन इस ध्वस्तीकरण को खुद मकान मालिक करेगा हालांकि मौके पर पहुंची हुई जीडीए की टीम एहतियात के तौर पर मौजूद है और मकान मालिक को मकान को गिराने में जरूरत पड़ने वाले तमाम सामान मुहैया करा रही है।
वहीं दूसरी ओर कल देर रात इस मकान में झुकाव के बाद से आस पड़ोस के लोग अपना घर खाली करने के बाद सड़कों पर सोए और सड़क पर ही रात बिताई पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि जैसे ही उन्हें मकान के झुकने का पता चला उन्हें अपने मकान को भी खाली कर दिया और रात भर सड़कों पर सोए।
वहीं दूसरी ओर गनीमत इस बात की रही कि मकान एकदम से भड़भड़ा कर नहीं गिरा नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था और शायद इसमें किसी की जान भी जा सकती थी लेकिन बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि बिना नक्शा पास कराए आखिरकार मकान मालिक द्वारा यह 4 मंजिला मकान क्योंकर बनाया जा रहा था।
जीडीए की टीम मौके पर पहुंची और हमेशा ही की तरह कार्रवाई की बात करते हुए नजर आए और फौरी तौर पर मकान मालिक पर एफ आई आर दर्ज कर ली लेकिन यह पहली मर्तबा नहीं है जब किसी हादसे के हो जाने के बाद शासन एवं प्रशासन जागता है इससे पूर्व भी कई बार ऐसे हादसे हुए हैं जहां अवैध निर्माण के चलते कई लोग घायल हुए तो की जान भी गई जरूरत है इस ओर विशेष ध्यान देने की ताकि इस तरह के अवैध निर्माण पर रोक लगे और कोई बड़ा हादसा ना होने पाए।
अरुण चंद्रा