गाजियाबाद

कौशांबी पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर ठग

सुजीत गुप्ता
14 Aug 2021 11:13 AM GMT
कौशांबी पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर ठग
x

गाजियाबाद। कौशांबी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पैसे निकाल लिया करते थे पुलिस ने इनके पास से 56 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के दो फर्जी नंबर प्लेट एवं अवैध असला भी बरामद किया है।

पकड़े गए बदमाशों के नाम अरुण ऋषि सर्विस और अंकुर हैं यह चारों शातिर बदमाश बड़े ही कातिलाना अंदाज से एटीएम में घुसे थे और उसके बाद एटीएम में पहले से मौजूद पैसे निकालने वाले व्यक्ति या महिला से जालसाजी कर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया करते थे और उस एटीएम से पैसे निकाल लिया करते थे ।

हालांकि अब चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और अपने किए का पछतावा कर रहे हैं लेकिन पूछताछ में उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित गाजियाबाद में यह लोग इसी तरीके से एटीएम बदलकर लोगों के साथ ठगी किया करते थे चारों पकड़े गए आरोपियों का पुराना भी अपराधिक इतिहास रहा है।

Next Story