गाजियाबाद

गाजियाबाद: जान पर खेलकर जाबाज ट्रैफिक सिपाही ने बचाई तीन जिंदगी, DIG अमित पाठक ने दिया 10000 हजार का पुरस्कार

Shiv Kumar Mishra
11 April 2021 8:12 AM GMT
गाजियाबाद: जान पर खेलकर जाबाज ट्रैफिक सिपाही ने बचाई तीन जिंदगी, DIG अमित पाठक ने दिया 10000 हजार का पुरस्कार
x
इस घटना के बाद यूपी पुलिस के इस सिपाही की चहुँऔर प्रसंशा हो रही है.

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस के मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है जहाँ बीती रात्रि समय लगभग 22ः00 बजे दिल्ली हापुड रोड, ईस्टर्न पेरीफेरल के पास दो कारों के आपस में दुर्घटनाग्रस्त होने के फलस्वरूप एक कार में आग लग गयी. उक्त कार में 2 पुरूष एवं 1 महिला सवार थे.

जिसकेबाद कार में आग लग गई. तो ईस्टर्न पेरीफेरल चढाव पर किसान धरना/आंदोलन के दौरान यातायात व्यवस्था ड्यूटी हेतु नियुक्त आरक्षी 720 अरूण कुमार ने तत्परता दिखा कर अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने ड्यूटी प्वाईन्ट से लगभग 200 मीटर दूर दुर्घटना स्थल पर पहुॅच कर कार में सवार दोनों पुरूष एवं महिला को तत्काल कार से बाहर निकलवाकर उपचार हेतु शिवालिक अस्पताल भिजवाया.

इस दौरान आरक्षी 720 अरूण कुमार के हाथ एवं पैर झुलस गये, जिसका उपचार जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही DIG /SSPअमित पाठक ने सिपाही की बहादुरी एवं कर्तव्यपरायणता की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन हेतु सिपाही अरुण कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है.

इस घटना के बाद यूपी पुलिस के इस सिपाही की चहुँऔर प्रसंशा हो रही है.

Next Story